सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न





सामान्य विज्ञान

आर एच फैक्टर संबंधित है   -   रक्त से
•RH फैक्टर के खोजकर्ता - लैंडस्टीनर एवं बीनर
• रक्त चाप नियंत्रित होता है- एड्रिनल ग्रंथि से
• रक्त को शुद्ध करता है- वृक्क (Kidney)
• रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया है- डायलेसिम
• मूत्र का निर्माण होता है - वृक्क में
•वृक्क (Kidney) का भार होता है- 150 gm
• मानव गुर्दे (Kidney) में बनने वाली पथरी बनी होती है - कैल्सियम ऑक्जेलेट की
• रक्त (क्षारीय) का pH मान होता है - 7.4
• रक्तदाब मापने वाला यंत्र है - स्फिग्नोमैनोमीटर
• सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किया था - विलियम हार्वे ने
• शरीर से हृदय की ओर रक्त ले जानेवाली रक्तवाहिनी कहलाती है - शिरा
• हृदय से शरीर की ओर रक्त ले जानेवाली रक्तवाहिनी कहलाती है - धमनी
• हृदय की धड़कन का नियंत्रक है - पेसमेकर
•जराविक 7 क्या है - कृत्रिम हृदय
• शरीर में ऑक्सीजन का परिवहन - रक्त द्वारा
• पित्त होता है - पीले-हरे रंग का क्षारीय द्रय 
• पित्त (Bile) का pH मान होता है - 7.7
• पित स्त्रावित होता है - यकृत द्वारा 
• यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए कौन-सा विटामिन भंडारित रहता है - विटामिन-A
• पित्त (Bile) जमा होता है - पित्ताशय 
• हाइड्रोफोबिया रोग होता है - कुत्ते के काटने से
•हाइड्रोफोबिया रोग होता है - विषाणु द्वारा 
• विषाणु (Virus) की खोज - इवानोवस्की सयने
• विषाणओं का अध्ययन है - वाईरोलॉजी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
>