संज्ञा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
01. निम्नलिखित शब्दों में से समूह वाचक संज्ञा को पहचानिए -
(a) चांउर (b) डोली
(c) पियास (d) बरदी।
उत्तर - (d) बरदी
° संज्ञा शब्द संज्ञा के प्रकार °
1.चांउर - पदार्थ वाचक संज्ञा
2. डोली - जाति वाचक संज्ञा
3. पियास - भाववाचक संज्ञा
4. बरदी - समूह वाचक संज्ञा
02. निम्न में से कौन सा शब्द 'व्यक्ति वाचक संज्ञा' नहीं है ?
(a) समारू (b) गजमार
(c) डोंगर (d) दलहा
उत्तर - (c) डोंगर
° संज्ञा शब्द संज्ञा के प्रकार
1. समारू - व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. गजमार - व्यक्तिवाचक संज्ञा
3. डोंगर - जातिवाचक संज्ञा
4. दलहा - व्यक्तिवाचक संज्ञा
03. 'करु' शब्द का भाववाचक संज्ञा क्या है ?
उत्तर - (a) कड़वा (b) करूआई
(c) करूआ (d) करूयाई
उत्तर - (b) करूआई
04. ' तेजाब' शब्द में कोन सा संज्ञा है?
