प्रदेश का पहला रेंज साइबर थाना रायपुर
ना परिसर स्थित एसीसीयू भवन से होगा संचालित प्रदेश का पहला रेंज साइबर थाना रायपुर में शुरू होगा कल
डीएसपी, टीआई समेत पुलिसकर्मियों की पदस्थापना
छत्तीसगढ़ के पहले रेंज साइबर थाने का शुभारंभ रायपुर में 10 अगस्त को गंज थाना परिसर स्थित एसीसीयू भवन में होने जा रहा है। एक डीएसपी, एक टीआई समेत 14 स्टॉफ रेंज साइबर थाना में होंगे। रेंज साइबर थाने का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लक्ष्य इंडोर फायरिंग रेंज पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। एसएसपी प्रशांत
कॉम्प्लिकेटेड केस हैंडल होंगे: एसएसपी अग्रवाल
रेंज साइबर थाना में कॉप्लिलकेटेड केस हैंडल किए जाएंगे। सभी मामले रेंज साइबर थाना में नहीं जाएंगे। भवन निर्माण तक फिलहाल गंज थाना परिसर स्थित एसीसीयू भवन में रेंज साइबर थाना संचालित होगा। संचालन के लिए अधिकारियों के साथ ही कर्मचारी पदस्थ कर दिए गए हैं।
